
बासुदेव मोदी के निधन पर मंत्री उमेश पटेल ने जताया शोक
रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला में पत्रकारिता के भीष्म पितामह बासुदेव मोदी के निधन पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने गहन शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया है । उमेश पटेल ने कहा कि बासुदेव मोदी एक व्यवहार कुशल विनम्र एवं सहज,सरल व्यक्तित्व के धनी तथा सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उनके निधन का समाचार सुनकर मुझे गहन दुःख हुआ है वे पत्रकारों के मार्गदर्शक और सलाहकार थे उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है । बासुदेव मोदी जी के निधन से उनके परिवार पर आये बज्राघात को सहन करने की शक्ति देने एवं दिवंगत आत्मा की शांति और सतगति के लिए मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ ।