अचानक पहुंचे तहसीलदार सक्ती अचनाकपुर के शादी घर, प्रशासन की समझाइश के बाद मड़वा गढ़ने के बाद शादी की गई स्थगित

सक्ती। नगर के समीपस्थ ग्राम अचानकपुर में 10 मई को शादी होनी थी, जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर घरवालों को समझाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अचनाकपुर में 10 मई को शादी होने वाली थी, जिसके लिए मंडप गड़ाए जा चुके थे, इस बात की जानकारी प्रशासन को लगते ही तहसीलदार शिव कुमार डनसेना राजस्व अमले के साथ विवाह घर पर पहुंच, वर्तमान में चल रहे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से हो रहे प्रकोप के बारे में बताते हुए विवाह कार्यक्रम को टालने की समझाइश दी गई, जिस पर तत्काल प्रशासन की समझाइश को मानते हुए परिजनों ने सहमति दी कि कुछ दिनों के लिए इस विवाह कार्यक्रम को स्थगित करते हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों से बचाव का सिर्फ एक मूल मंत्र है कि भीड़ भाड़ ना करें और ऐसे जगहों में जाने से परहेज करें, साथ ही हल्के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच केंद्र जा कर कोरोना की जांच कराए, अगर संक्रमित पाए गए तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें और अपने नजदीकी लोगों को भी तत्काल जांच केंद्र जाने प्रोत्साहित करें, सब मिलकर ही इस विपदा से जीत सकते हैं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button