
नई दिल्ली। आजकल शादी से जुड़ी खबरे ज्यादा सामने आती है। लड़का और लड़की अगर आपस में प्यार करते है तो उनकी बात शादी तक पहुंच जाती है। जिसके बाद अगर लड़की की शादी अगर किसी और से हो जाए तो लड़का आपने होश खो बैठता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जो उत्तरप्रदेश का है। दरअसल, प्रेमिका की शादी तय होने की खबर सुनते ही प्रेमी इतना आग बबूला हो गया कि वह प्रेमिका की होने वाली ससुराल जा पहुंचा।
प्रेमी ने यहां प्रेमिका के मंगेतर से मुलाकात करके जमकर हंगामा किया। प्रेमी को हंगामा करते देखकर मंगेतर ने उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद चोर बताकर ग्रामीणों से भी पिटवा दिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया है। प्रेमिका की शादी से पहले उसकी ससुराल पहुंचा प्रेमी, मंगेतर ने चोर बताकर ग्रामीणों से पिटवाया
यह पूरा मामला उप्र के मैलानी क्षेत्र का है। जहां एक गांव को युवक रिश्तेदार युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले युवती का विवाह सेहरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से तय हो गया। मंगलवार को युवती के परिजन युवक के घर शादी की पहली रस्म वरीक्षा के लिए आए हुए थे।
प्रेमिका का रिश्ता तय होने की जानकारी लगने पर प्रेमी उसकी ससुराल पहुंच गया। उसने युवती के मंगेतर से शादी न करने की बात कही। वह खुद युवती से विवाह करने की बात कहने लगा। इससे गुस्साए वर पक्ष के लोगों ने घर में चोर घुसने का शोर मचा दिया। इसके बाद प्रेमी की जमकर पिटाई लगा दी।
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। सूचना मिलने पर लड़की पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच देर शाम तक समझौते के प्रयास चलते रहे। बुधवार की सुबह पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया।
फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिंगरामऊ थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया मैलानी की युवती का विवाह सेहरामऊ क्षेत्र के गांव में तय हुआ है। इसी बीच युवती के प्रेमी ने उसकी ससुराल पहुंचकर शादी न करने की बात कही। आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा














