क्राइमन्यूज़

अज्ञात महिला की अधजली शव मिली

**अज्ञात महिला की अधजली शव मिली **
**आप की आवाज**
बेमेतरा =विगत दिनों चौकी कन्डरका थाना बेरला अंतर्गत  ग्राम नेवनारा के लोर नदी के पास रायपुर – बेरला मुख्य मार्ग से 50 मीटर दूर कच्ची सड़क में एक अज्ञात महिला की अधजली शव मिली है। जिसकी उम्र 20 से 35 वर्ष की लग रही है। प्रथम दृष्टया मृतिका की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला देना प्रतीत हो रहा है। मामले में हत्या का अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है। मृतिका की पहचान, उसके परिजनों की तलाश हेतु हर सम्भव प्रयास किए जाने के बावजूद शिनाख्त(पहचान) नहीं हो सकी है। अतः अदम शिनाख्त शव (अज्ञात मृतिका) की पहचान एवं उसके परिजनों की पतासाजी के लिए जिला इश्तहार जारी किया गया है,। साथ ही इस मामले के अज्ञात फरार आरोपी/ आरोपीगणों की युक्तियुक्त सूचना देने, जिससे उसे विधिपूर्वक गिरफ्तारी की जा सके , को 10 हजार रुपए की ईनाम की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा की गई है। मृतिका एवम आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।  कोई जानकारी होने पर निम्न मोबाइल नंबर पर सूचित करें :-
कंट्रोल रूम बेमेतरा  9479192013
चौकी कंडरका 9479191296
थाना बेरला 9479192039
एसडीओपी बेरला 9479191402

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button