
अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को लिया चपेट में, युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम
जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक स्कूटी सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, ठोकर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई है, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार धरसीवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक एक्टिवा सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चीरघर भेज दिया है. फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।