
रायगढ़, आपकी आवाज: जानकारी के अनुसारआज दिनांक कों वार्ड नंबर 34 एवं 41 के मध्य संतोषी मंदिर पटवारी हल्का क्रमांक 6 तहसील पुसौर खसरा नंबर 252 बालाजी राइस मिल के पीछे गांधीनगर होते हुए उड़ीसा रोड की तरफ एक प्रकाशनिक नाला बहता है जिसे ईरानी मोहल्ला से सारंगढ़ मुख्य मार्ग के बीच नगर निगम द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है है जिससे आस पास के बिल्डरों व कब्जे धारियों के द्वारा नाले के मुहाने के दोनों तरफ भूमिका अतिक्रमण किया जा चुका है ज़ब दोनों ही वार्ड के मोहल्ले वासियों के विरोध करने पर वह अपनी रंगदारी का धोश दिखते है आए दिन मोहल्ले के लोगों से से तो तु तू मैं मैं होती रहती हैऔर देख लेने की धमकी देते है
आज दिनांक को दोनों वार्ड के मोहल्लेवासी एसडीएम कार्यालय रायगढ़ पहुंचकर नाले पर हुए अतिक्रमण हटाने कों लेकर ज्ञापन सौपे जिससे कुछ घंटे बाद ही एसडीएम ने आवेदन कर्ता को बुलाकर टीम बनाने और जांच करने का आदेश देने की बात कही जो टीम बनाई जाएगी वे टीम अपना रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर देगी जिसके बाद जो अतिक्रमण के खिलाफ करवाई होंगी किया जाएगा
