नगर के समाजसेवी पर बलात्कार का आरोप
रायगढ़। नगर के एक बहु प्रचारित समाजसेवी पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया यह पूरी घटना अपने तफसील में कुछ इस तरह है मध्यप्रदेश के रीवा जिले के ग्राम पंचायत बेलहरा सोनरा की युवती ने छतीसगढ़ के राजधानी में एक ट्रेवल्स एजेंसी में नोकरी करती थीं युवती के पिता भी रायपुर में नोकरी करते थे उसी द्रारा रायगढ़।का समाज सेवी जो एक बड़ा ठेकेदार भी है ट्रेवल्स एजेंसी में आया और युवती को दोगुने वेतन में नोकरी देने का ऑफर दिया दोगुनी सैलरी के लालच में आकर युवती समाज सेवी के रायपुर स्थित आपिस में कुछ दिन बाद पहुँची तब बात जीत शुरू होने के पहले ही युवती को पिने के लिए चाय दी गई थी जिसे पीते ही युवती बेहोश हो गई आरोपी समाज सेवी ने बेहोशी युवती का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया आरोपी समाजसेवी ने युवती को धमकी भी दी अगर इस बात को किसी को बताएगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा इस बात से डर कर युवती अपने गाँव बेलहरा सोनवरा वापस लौट गई और रीवा के विश्व विघालय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर अपराध कायम कर केश डायरी घटना स्थल रायपुर भेज दिया है