आप की आवाज
*अधेड़ व्यक्ति पर महिला दर्ज करायी घर घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट*.
*कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड*….
*रायगढ़* । आज दिनांक 23.08.2022 को थाना सिटी कोतवाली में 22 वर्षीय युवती द्वारा किशन भगत (उम्र 66 वर्ष) पर घर घुसकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । युवती के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
** घटना के संबंध में पीड़ित युवती लिखित आवेदन देकर बताई कि गृहणी है । पडोस में रहने वाला किशन भगत नाम का व्यक्ति आये दिन बुरी नियत से देखता और घूरता रहता था । जब कभी अकेले देखता तो पहले से गंदी गंदी बातें करता आए दिन घर से निकलते आते जाते निगाह रखता था और जब भी पति घर में नहीं रहते हैं तो घर में भी ताक-झांक करता है । जिसे ऐसा करने से मना की थी लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आया । *दिनांक 22.08.2022 के सुबह पति घर पर नहीं थे, करीब 11:00 बजे किशन भगत घर के दरवाजा को जबरन खोलकर घर अंदर घुसकर छेड़छाड किया । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी पर धारा 452,354 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, समुंद रनकर शामिल थे ।