
नौतपा 25 मई से, इस वर्ष तेज गर्मी पड़ने के आसार, बारिश की संभावना
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
इस वर्ष 25 मई से नौतपा प्रारंभ हो रहा है, जो 2 जून तक चलेगा। जानकारोे ने बताया कि इस बार सबसे अधिक गर्म पड़ेगी। यानी नौतपा खूब तपेंगे। नौपता में बारिश की भी संभावना बताई गई है। नौतपा के नौ दिनों को गर्मी का प्रचण्ड रूप माना जाता है। जल,े दूध, दही, नारायल पानी, ठंडे पेय पदार्थो का सेवन करते रहे। इस वर्ष गर्मी के काफी तीखे तेवर ने क्षेत्र में हिला कर रख दिया है। इस वर्ष अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चूका है। गर्मी की वजह से बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ नहीं जुट पा रही है।
गौरतलब हो कि पिछले 2 वर्ष कोरोना काल की वजह से समय यूं ही चली गई। इस साल अच्छी ग्राहकी निकली। शादी-ब्याह भी खूब देखने को मिले। बीते 2 वर्ष में कोरोना का ग्रहण लगने की वजह से शादी-ब्याह ठप पड़ गया था। इस वर्ष रिकार्डतोड़ शादियां हुई है। इस वर्ष सभी वर्ग के लोग खुश दिखाई दिए। इस साल की गर्मी की वजह से लोग दोपहर में नहीं निकल रहे है। दोपहर में सड़के सुनी हो रही है। गर्मी में लोगों का आवागमन कम हो गया है।