अनियमित्ता की शिकायत की जांच के लिए देवपुर पहुंचे जांच दल।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू::11.5.22

विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत देवपुर में चौदह व पन्द्रह वित्त की राशि में हुए अनियमित्ता की शिकायत की जांच के लिए देवपुर पहुंचे जांच दल।

पखांजूर–
विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत देवपुर में चौदह व पन्द्रह वित्त की राशि में हुए अनियमित्ता की शिकायत की जांच के लिए देवपुर पहुंचे जांच दल। जांच के दौरान सरपंच और सचिव मौजूद नहीं थे। देवपुर में मुरमीकरण के नाम पर पंचायत में राशि का आहरण किये जाने और जिन लोगों ने काम किया उन्हें अब तक भुगतान नहीं होने की शिकायत, टेपनल कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच की जानी है। उक्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कह रहे हैं।

विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत देवपुर में हुए चौदह तथा पन्द्रह वित्त की राशि में अनियमित्ता के लिए जांच दल पंचायत पहुंचा। जांच दल ने पंचनामा तैयार किया और ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकाीर देने पर मौके में पहुंच जांच की। पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत की गलियों में मुरमीकरण किया गया है। इस कार्य में अनियमितता की शिकायत है। ग्राम पंचायत में चार जगह टेपनल का काम कराया गया है जिसमें महज एक टंकी और पाईप लाईन का काम कराया गया है।
इस कार्य में भी अनियमितता की शिकायत है। ग्राम पीव्ही तीन से पंचागी मार्ग में 14 वित्त की राशि से बनाई जा रही पुलिया निर्माण में अनियमित्ता का मामला भी सामने आया है। इस पुलिया को तोड़कर नये सिरे से पुलिया निर्माण का निर्देश दिया गया है। इस मामले में उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान उपस्थित ग्रामीण सुबल हालदार, गोविंद अधिकारी, जयदेव राय, रमेन राय, निमाई संयासी, विकास सरकार आदि ने बताया की इस मामले में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री के पखांजूद दौरे के दौरान उसने इसकी शिकायत की जाएगी। इस संबंध पर उपयंत्री किरण देवांगन ने बताया कि पंचायत द्वारा बनाये जा रहे पुलिया को पहले ही तोड़ने को कहा गया था, लेकिन उस समय सरपंच- सचिव द्वारा ध्यान नही दिया गया। पुलिया कब तोड़ी गई। इस संबंध में सचिव जानकारी देंगे।
इस संबध में मुख्य कायर्पालन अधिकारी कोयलीबेड़ा आशीष डे ने बताया की पुलिया निर्माण में हुई गड़बड़ी शिकायत मिली है, जिसमें उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मामले में संलिप्त पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा गया है। साथ ही राशि की बसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी को भी पत्र भेजा गया है। वतर्मान में हो रही जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button