अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन शिक्षकों ने किया  वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश—

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–27.7.22

अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन शिक्षकों ने किया  वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश—

*डीए और एचआरए की दो सूत्रीय मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने के लिए निकालें रैली, लगाए नारे*।

पखांजूर –
अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन भी विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ, का संयुक्त आंदोलन बदस्तूर जारी है। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एवं शिक्षक साथियों ने पखांजूर में एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में वृक्षारोपण कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही अपने 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार मकान भाड़ा भत्ता की 2 सूत्रीय मांगों के प्रति उदासीन सरकार ,गहरी नींद में सोई हुई छत्तीसगढ़ सरकार को कुम्भकर्णीय  नींद से जगाने के लिए रैली निकाली एवं विभिन्न नारे लगाए। इससे पूर्व पखांजूर पुराना बाजार बस स्टैंड कंपलेक्स के समक्ष बने धरना प्रदर्शन पंडाल में शिक्षक संगठनों के साथियों ने मंच को संबोधित करते हुए बताया किस प्रकार शिक्षक अधिकारी और कर्मचारी की महंगाई भत्ता एवं मकान भाड़ा भत्ता की मांग करने पर सरकार अपने मंत्री, विधायक को एवं सचिवों के वेतन -भत्ते रातों-रात बिना किसी कमेटी के गठन के, बिना किसी कमेटी की सिफारिश के दोगुना कर लेते हैं एवं बिल सदन में पास भी हो जाती है। शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी के जायज 12% महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता के नाम पर सरकार को सांप सूंघ जाती है। मंच के उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उनका आंदोलन मांग पूरा होते तक अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी एवं आने वाले दिनों में आंदोलन का रूप और उग्र होते रहेगा आंदोलन में सम्मिलित सभी शिक्षक संगठन किसी भी हालत में झुकने को तैयार नहीं हैं आर पार की लड़ाई के तैयारी में हैं।

आंदोलनरत शिक्षकों ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश में अधिकारी एवं कर्मचारियों को केंद्र सरकार के द्वारा देय महंगाई भत्ते व सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता की मांग लंबित है। इसी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक एवं कर्मचारी -अधिकारी दिनांक 25/7 /2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। समान भूमिका निष्पक्ष बैनर तले आंदोलनरत शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 34% महंगाई भत्ता के स्थान पर अभी भी राज्य के कर्मचारियों अधिकारी एवं शिक्षकों को केवल 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तथा पेंशनरों को केवल 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 12% का महंगाई भत्ता कम प्राप्त हो रहा है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक सातवें वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित नहीं किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों एवं शिक्षकों एवं पेंशनरों को प्रतिमाह 4000 से 14000 रुपए तक आर्थिक नुकसान हो रहा है। सभी शिक्षक संगठनों ने मांग की है की देय तिथि से लंबाई महंगाई भत्ता व देय तिथि से सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की समस्त कर्मचारियों को लाभ दिया जाए अन्यथा यह आंदोलन अनिश्चित काल तक मांग पूरा होते तक जारी रहेगा ।

आज की वृक्षारोपण एवं रैली के कार्यक्रम में  शिक्षक संगठनों के  प्रांतीय, जिला विकासखंड, संकुल स्तरीय पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी साथी उपस्थित रहे जबकि उपरोक्त संगठनों के बहुत  से साथी सुदूर कोयलीबेड़ा मुख्यालय के तहसील कार्यालय के समक्ष आंदोलन में डटे हुए हैं। आज के कार्यक्रम में संतोष जायसवाल, प्रकाश चौधरी ,राम मनोरथ राय, भोला प्रसाद ठाकुर ,श्यामलाल दुग्गा, विवेक राय ,असीम विश्वास, गोपाल विश्वास, संगीता बागची, रंजीत कर महादेव उसेंडी,गणेश दास गोविंद बघेल, राम कुमार जांगड़े, गौतम मंडल, श्रीमती बलविंदर कौर, होरी लाल साहू ,तुमेश्वर विश्वकर्मा, दिनेश पटेल, अरुण रावते, मुकेश ध्रुव, वरुण कीर्तनीय ,रूद्र नारायण शर्मा, कृष्ण पाल राणा, दशरथ उइके,दलसिंह आँचला, राकेश शुक्ला, गगन साहू ,दिनेश्वर बघेल, राकेश महंत, जयंत शांडिल्य ,परिमल राय  मुकेश मंडावी, मधु कला ठाकुर, साधना शोरी, सरिता सूर्यवंशी, घासीराम निषाद, मलखानसिंह भालेश्वर ,शकीला नेताम, अहिल्या जैन ,रसीला भंडारी, गिरजा नेताम, राजेंद्र रावटे, पति राम कुमेटी, सविता पोद्दार, शिप्रा विश्वास, पूर्णिमा अधिकारी, चुनिंदा विश्वास, आरती सेन, बेबी सरकार ,पिंकी ठाकुर, माधुरी ठाकुर, पिंकी कर्मकार, अंजलि डे, सरोज विश्वास,  मनोज शांडिल, शिवसागर द्विवेदी, निमाई पाल ,दिनेश सरकार, श्यामल देवनाथ, जगबंधु मंडल, उत्तम मंडल, स्वपन पोद्दार, दीपंकर चौधरी, प्रणव कीर्तनया गणेश ढाली, बादल विश्वास, शंभू साहा, गोविंद बघेल, कृष्णा महाल्दार ,मनीष मिस्त्री, झुमुर विश्वास ,रेखा विश्वास, जगदीश चक्रवर्ती, केशव मिस्त्री, मंगलू राम ध्रुव, लता बघेल, माला कर, डोमेन, उषा डोरे, पद्मिनी खुड़श्याम, , प्रतिमा खलखो, आरचित व्रत राय, गुरूदास बैनर्जी, गोपालसरकार ,फागूवा राम भुआर्य, शिशिर सरकार ,रूपा मरकाम, श्यामलाल खरे, केशव लाल यदु, सहदेई नाग, अरुण कुमार सिन्हा, भूपेंद्र उइके, जैन सिंह चंद्रवंशी ,किरण कश्यप, ईश्वरी साहू, ममता दुग्गा, रामेश्वर ध्रुव, लखन प्रसाद दुबे, रवि राणा, जोहिरलाल घूमरा, कन्हैयालाल कचलाम, सत्य प्रकाश भार्गव, लेख राम चतुर्वेदी, श्वेता भोसले, रितिका कावड़े, छोटे लाल देवांगन, हेमांगिनी हालदार सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका  कर्मचारी एवं मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button