
SBI Doorstep Banking: स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक की ओर से ग्राहकों को कई खास तरह की खास सुविधाएं दी जाती हैं और अब बैंक ने कोरोना संकट में ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिग (SBI Doorstep Banking) सुविधा की भी शुरुआत की है. इस सुविधा में अब आपको कैश निकालने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे पैसे निकाल सकते हैं और जमा भी कर सकते हैं. इससे लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक, नया चेकबुक रिक्वेजेशन स्लिप संबधित कई तरह की सुविधाएं अब आपको आपका बैंक घर बैठे दे रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में SBI Doorstep Banking सुविधा के तहत मिनिमम लिमिट 1,000 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 20,000 रुपये की है. कैश विड्रॉल के लिए रिक्वेस्ट से पहले आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाएगा.
SBI ने ट्वीट कर दी है ये जानकारी
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखा है कि आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर है. Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करें. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://bank.sbi/dsb पर क्लिक कर सकते हैं.