अपनों ने दुत्कारा तो खाकी बनी सहारा ! बेघर हुए बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
*अपनों ने दुत्कारा तो खाकी बनी सहारा ! बेघर हुए बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम…*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बुजुर्ग अवस्था में अंतिम सांसें गिन रहे एक वृद्ध को अपनों ने दुत्कार कर घर से भगा दिया। बेघर हुए बुजुर्ग को गांव के कोटवारों ने तमनार थाना पहुंचाया, इसके बाद पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए उसे वृद्धाआश्रम पहुंचाई। दिल को दर्द पहुंचाने वाली यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के नवापारा (कचकोब) गांव की है।
*जमीन, घर बेच डाला*
तमनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेघर हुआ बुजुर्ग ग्राम पंचायत समकेरा का आश्रित ग्राम रायपारा का रहने वाला पृथ्वी राम चौहान है। जिसका एक बेटा और बेटी हैं।बुजुर्ग का बेटा रायगढ़ में रहता है, वही उसकी बेटी शादी होकर नवापारा गांव गई है।
*बेटी ने पनाह देकर दुत्कारा*
बताया जा रहा है कि कई वर्ष पूर्व बुजुर्ग अपनी जमीन और घर बेच दिया है। वही उसकी बेटी को भी बंटवारे में दो एकड़ जमीन दिया है। बेटे से सहारा नहीं मिलने पर वह अपना सारा सामान लेकर नवापारा में अपनी बेटी के घर रह रहा था। लेकिन उसकी बेटी भी अब कुछ कारणों से मुंह मोड़ ली है, जिससे बुजुर्ग बेसहारा हो गया है। कोटवारों के द्वारा बुजुर्ग को थाना पहुंचाये जाने के बाद उसकी बेटी भी थाने आई, और उन्होंने अपनी राय देते हुए बतलाया है कि बुजुर्ग उसके बेटों से गाली-गलौज करता है। जिस वजह से वह डांट खाती है, इसीलिए उन्होंने अपने पिता को अपनों से दूर कर दी है। फिलहाल अपनों से ठुकराओ मिलने के बाद बुजुर्ग को पुलिस के माध्यम से वृद्ध आश्रम का आशियाना मिल गया है।