
अपर कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जशपुरनगर 28 फरवरी 2021/ जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशानुसार, अविवादित नामांतरण, बंटवारा जैसे राजस्व मामले को ग्राम स्तर पर निराकरण हेतु पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस संबंध में दिनांक 28 फरवरी 2021 को तहसील मुख्यालय मनोरा में अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर द्वारा पटवारियों एवं कोटवारों का बैठक लिया जिसमें उन्होंने राजस्व मामले के त्वरित निदान हेतु महत्वपूर्ण निर्देश एवं सुझाव दिए साथ ही कोविड-19 टीकाकरण हेतु शेष बचे राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री संजय कुमार मोध्या एवं राजस्व निरीक्षक श्री पंकज कुमार राम उपस्थित थे।