अब अमेरिका में भी शुरू होगी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, भारत में स्कूटर को मिल रहा है दमदार रिस्पॉन्स

ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर (Ola Electric S1 Scooter) ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी धूम मचा रखी है लेकिन कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर भी फोकस कर रही है. अपने कारखाने से इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ओला इलेक्ट्रिक अब धीरे-धीरे एक्सपोर्ट यूनिट्स को भी देख रहा है और सीईओ भाविश अग्रवाल ने पुष्टि की है कि अमेरिका में शिपिंग 2022 की शुरुआत में शुरू हो सकती है.

ओला इलेक्ट्रिक फैक्ट्री का पहला फेज लगभग पूरा हो चुका है और प्रोडक्शन की लोकल मांग को पूरा करेगा. यह आंकड़ा हर साल दो मिलियन यूनिट आंका गया है लेकिन एक बार सारी सुविधा पूरी हो जाने और सभी सिलेंडरों पर चलने के बाद, यह हर साल 10 मिलियन यूनिट डेवलप करने में सक्षम है. भाविश अग्रवाल ने एक ट्विटर यूजर को जवाब में पुष्टि की कि एक्सपोर्ट बहुत नजदीक है. कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में यह कब उपलब्ध होगा, इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा, “हां जल्द ही! हम अगले साल की शुरुआत में इसे यूएस भेज देंगे.”

भारत में मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स 

ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को भारतीय बाजार में S1 और S1 प्रो को लॉन्च किया था और जबकि राज्य-स्तरीय सब्सिडी का मतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कीमत अलग-अलग है, दिल्ली में 85,099 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में बेस वेरिएंट खरीदा जा सकता है. स्कूटर को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी है कमाल 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 8.5 kW पीक पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर प्रदान करता है. बैटरी को 750W पोर्टेबल चार्जर से सिर्फ 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है या ओला सुपरचार्जर का उपयोग करके इसे केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज होने पर S1 Pro की रेंज लगभग 181 किलोमीटर है जबकि S1 120 किलोमीटर के आसपास चल सकता है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप और फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. 50 लीटर स्टोरेज स्पेस भी उपलब्ध है. परफॉर्मेंस के मामले में ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो में तीन राइड मोड हैं और यह तीन सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दस रंग ऑप्शन्स में उपलब्ध है और इसे 499 रुपए के रिटर्नेबल अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button