अब गरीब न होगा लाचार, राशन कार्ड से होगा उपचार….. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र परिवारों का बनाया जा रहा है ई-कार्ड

पात्र हितग्राही 28 आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर बनवा सकता है अपना कार्ड 

जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत जिले के सभी पात्र परिवारों का ई-कार्ड बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार ने बताया कि सामाजिक आर्थिक जातिय जनगणना 2011 के अनुसार पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत 5 लाख का नगद रहित ईलाज पंजीकृत चिकित्सालयों में प्राप्त होगा एवं डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राज्य के प्राथमिकता एवं अन्तयोदय राशन कार्ड धारी को 5 लाख तक एवं राज्य के प्राथमिकता एवं अन्य राशन कार्ड धारी को 50 हजार रूपए तक का नगद रहित ईलाज पंजीकृत चिकित्सालय में प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे-राशनकार्ड, आधारकार्ड, वोटर आईर्डी, या ड्राईविंग लाईसेंस, लेकर पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय से निःशुल्क ई-कार्ड आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैै।
श्री सुथार ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडो के 28 चिकित्सालय केन्द्र में ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है। जिसके अंतर्गत शासकीय जिला चिकित्सालय जशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल, पत्थलगांव, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा, आस्ता, बागबहार, बगिया, भगोरा, भेलवा, घाघरा, कोतबा, कुर्रोग, लुड़ेग, नारायणपुर, रनपुर, सन्ना, शेखरपुर, सुरंगपानी, तमता, तपकरा, सहित निजी चिकित्सालय सिटी हेल्थ सेंटर जशपुर एवं होलीक्राॅस अस्पताल कुनकुरी में ई-कार्ड के माध्यम से राज्य एवं राज्य के बाहर किसी भी योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में ईलाज प्राप्त किया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आयुष्मान भारत शाखा में अथवा राज्य के टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अब गरीब न होगा अब लाचार राशन कार्ड से होगा उपचार
अस्पताल जाते वक्त राशन कार्ड व आधार कार्ड अवश्य ले जावे
सीएमएचओ श्री सुथार ने बताया कि इस योजना का लाभ कोरोना संक्रमित मरीज भी ले सकते है। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकारी अस्पतालों से ईलाज करवाकर ठीक हुए मरीजों को भी योजना अंतर्गत ई-कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है ऐसे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूरभाष के माध्यम से अथवा मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से जरूरी दस्तावेज राशनकार्ड, आधार कार्ड एकत्र कर आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से उपचारित मरीजों का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा रहा है। जिले के कोरोना संक्रमण मरीजो, जिनका उपचार जिले के शासकीय चिकित्सालय एमसीएम कोविड केयर जशपुर अथवा लाईवलीहुड काॅलेज डोड़काचैरा, शासकीय आईटीआई तपकरा, शासकीय बालक छात्रावास सलियाटोली कुनकुरी, शासकीय प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास कण्डोरा, कुनकुरी, शासकीय काॅलेज दुलदुला, पत्थलगांव, शासकीय कन्या आश्रम बगीचा एवं आदिवासी प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास कांसाबेल मे हुआ है वे अपने विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के साथ जाकर ई-कार्ड अनिवार्य रूप से बना ले। भविष्य में किसी भी चिकित्सालय में इसका लाभ ले सकते है।
 स.क्र./60/ सुरजीत सिंह
समाचार
हाथी के हमले से हुए जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजनों हेतु 18 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत  
जशपुरनगर 11 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वन विभाग के अंतर्गत हाथी से हुए जनहानि के 3 मामलों में प्रभावित परिजनों को 18 लाख की सहायता राशि मृतक के नजदिकी परिजनों को दिया गया है। जिसके अंतर्गत विकासखंड पत्थलगांव के सरईटोला के दिलसाय आत्मज श्री सिरजु उम्र 50 वर्ष, श्री जगत राम पिता छत्तरसाय ग्राम झिमकी, श्री करूण पिता संतराम ग्राम खूूटापानी को 6-6 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button