
जशपुरनगर 09 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण परिवेष में कृषि और संबद्ध गतिविधियों तथा ग्रामीण हाट को बढ़ावा देने में महात्मा गांधी नरेगा के योगदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विगत 03 सिंतबर से 09 सितंबर तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि एवं संबद्ध कार्याे के संबंध में परिचर्चा और प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम किया गया। इसी तारतम्य में 08 सितंबर 2021 को जनपद पंचायत पत्थलगांव, बगीचा, कुनकुरी, जशपुर एवं फरसाबहार के जनपद सभाकक्ष में कृषि एवं इससे संबंधित लिये जाने 164 कार्याे तथा योजनांतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को प्रदर्शनी व परिचर्चा के माध्यम से जनसमूह को अवगत कराया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.एस.मण्डावी ने बताया कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्तरों में चरणबद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के योगदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 03 सितंबर से 09 सितंबर तक विकासखंड स्तर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा निधि या उसके साथ अभिसरण के माध्यम से पूर्ण हुए कृषि और संबद्ध गतिविधियॉ से जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को अवगत कराया गया है जिससे पंचायती राज पदाधिकारियों में योजनांतर्गत कृषि और संबद्ध गतिविधियों से जुड़े कार्याे के कार्ययोजना निर्माण में भागीदारी बढ़ेगी।
जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण परिवेष में कृषि और संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्याे एवं अभिसरण से हुए कार्याे की फोटो प्रदर्शनी एवं पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई जिसका अवलोकन जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्यों के साथ-साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के द्वारा किया गया।














