
अवैध उत्खनन और परिवहन जोरों से चल रही है और जिमेदार अधिकारी मौन समर्थन करते नजर आ रहा है…
रायगढ़ जिले के सरिया और सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले जिमेदार अधिकारियो के संरक्षण में मौज काट रहे हैं… सरिया और सारंगढ़ क्षेत्र के कई गांव में डोलोमाइट और चूना पत्थर के अवैध खनन जोरों पर चल रही . स्थानीय लोग बताते हैं कि पुलिस और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत की वजह उत्खनन करने वाले खनन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है.. एक तरफ जहां आम आदमी अपनी जरूरत के सामान के लिए घर से नहीं निकल पा रहा है, सड़क पर निकलते ही उसके ऊपर चालानी कार्यवाही व डंडा मार किया जाता है लेकिन माफियाओं के हौसले सांठगांठ की वजह से इतनी बुलंद है कि कटंगपाली, सल्हेओन, नौघटा, बोंदा में खुलेआम क्रेशर संचालन, चुना भट्टा, पत्थर की खुदाई जैसे अवैध काम लॉकडाउन में भी बिना रुके चल रहा है.. अब देखना होगा जिम्मेदार अधिकारी क्या मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही करते हैं या फिर पीछे के दरवाजे से समर्थन जारी रहता है..