अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

रायगढ़ वार्ड नम्बर 6 में बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित जमीन पर एक रसूखदार ट्रांसपोर्टर रिंटू सिंह के अवैध निर्माण को नगर निगम ने बुलडोजर चला कर नेस्तनाबूद कर दिया है,अपनी पहुंच सीएम हाउस तक बताने वाले जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के मालिक ने अपने ऑफिस के बाहर सड़क के किनारे की बेशकीमती सरकारी जमीन में कब्ज़ा करते हुए नाली पर निर्माण कार्य किया था जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद संजय देवांगन ने निगम कमिश्नर से की,सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए निगम की ओर से आर आई व पटवारी निरीक्षण के लिए पहुंचे जंहा निर्माण कार्य को तत्काल रुकवाया गया और नगर निगम की जेसीबी से नाली पर हो रहे कब्जे को तोड़ा गया है,बताना चाहेंगे कि अशीर्वादपुरम कॉलोनी में जय अम्बे ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है इसके ठीक सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर ट्रांसपोर्टर ने अवैध रूप से भारी वाहनो की पार्किंग पिछले कई महीनों से करता आ रहा है जिसके लिए मुहल्लेवासियो व स्थानीय पार्षद ने कई बार मौखिक रूप से जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के मालिक को मना भी किया मगर अपनी ऊंची पहुंच का रौब दिखाते हुए ट्रांसपोर्टर पार्षद की बातों को अनदेखा करता रहा है,अब इस जगह पर स्थित बेहक़ीमती सरकारी जमीन जो कि बस स्टैंड के लोई प्रस्तावित है उसे कब्जे में लेने की पूरी तैयारी ट्रांसपोर्टर द्वारा की जा रही थी परन्तु नगर निगम के तेज़तर्रार पार्षद ने उंसके इस मनसूबे पे पानी फेर दिया है,साथ ही उन्होंने कड़े लफ़्ज़ों में यह भी कहा है कि वार्ड नम्बर 6 में बस स्टैंड की प्रस्तावित जमीन पर किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दास्त नही किया जाएगा,निश्चित तौर पर जनप्रतिनिधियों के ऐसे तीखे तेवर से ही बेजाकब्जाधारियों के लिए होनेचाईए ताकि सरकारी जमीन को अपनी जागीर समझने वालो पर लगाम लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button