अवैध बालू चोरी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा, एसडीएम और एसडीओ से की शिकायत!!

कार्यवाही नही होने पर जनप्रतिनिधि करेंगे धरना प्रदर्शन

ट्रेक्टर मालिक के खिलाफ FIR के एस.डी.एम. ने दिए निर्देश

घरघोड़ा – स्थानीय प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध बालू चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे लगातार घरघोड़ा के कई घाटों पर बालू की अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन जोरों पर है इससे पहले भी कंचनपुर सरपंच की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई थी,पर इसका कोई असर होता नहीं दिखा नगर के अन्य जगह सहित बड़े बड़े प्लांटो के निर्माण कार्यों में भी चोरी की बालू सप्लाई की जा रहा है लगातार हो रही चोरी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लंबी लड़ाई का मन बना लिया है!! इसको लेकर आज कई स्थानीय नेताओं ने घरघोड़ा एसडीएम और वन विभाग के एसडीओ को बालू चोरी की शिकायत की हैं शिकायत को गंभीरता से लेते हुए घरघोड़ा एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए मिली जानकारी के अनुसार जब तहसीलदार कंचनपुर कुरकुट नदी घाट पहुंचे तब तक बालू चोर ट्रैकटर की इंजन ले गए और ट्रालिया छोड़ मौके से फरार हो गए!! अब इसमें देखने वाली बात होगी कि लगातार हो रही शिकायतों को लेकर क्या जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन रेत माफियाओं पर कार्रवाई करेगी या नहीं???

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button