अवैध रूप से शराब बनाने व शराब बेचने वालों पर आबाकरी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री विकास कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अवैध रूप से शराब बनाने व शराब बेचेने वालों के खिलाफ सघन अभियान के तहत् आबकारी उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार राठौर एवं स्टाॅफ द्वारा जशपुर के विभिन्न मोहल्लों सरनाटोली, मधुबनटोली, गढ़ाटोली, भागलपुर, बरटोली में सद्यान गश्त के दोरान गढ़ाटोली निवासी श्रीमती नीलम बाई के रिहायसी माकन से 10 बल्क लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब तथा 30 किलोग्राम महुवा लाहन बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है।
आबाकारी उपनिरीक्षक ने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक श्री तेजराम केहरी, आबकारी आरक्षक श्री जन्मेजय दुबे एव महिला आरक्षक कौशल्या लकड़ा, बसंती लकड़ा, वाहन चालक जेम्सवाॅट खलखो शामिल रहे।