
अवैध नल कनेक्शन धारियों पर नहीं हो रही कार्रवाई
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन
फागुलाल रात्रे, लवन
नगर पंचायत लवन में धड़ल्ले से पानी की चोरी हो रही है। पानी चोरी होने से नगर पंचायत को प्रत्येक माह 10-15 हजार रूपये की चपत लग रही है। नगर पंचायत को बिना टैक्स दिये पानी की चोरी करने से नगर पंचायत को राजस्व का नुकसान हो रहा है। ऐसा नहीं है कि नगर पंचायत को इसकी जानकारी नही है। नगर पंचायत को जानकारी होने के बावजूद नल कनेक्शन से पानी चोरी करने वालों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
गौरतलब हो कि नगर पंचायत लवन में दो साल पहले खरतोरा मार्ग नगर पंचायत के पास स्थित पानी टंकी का शुभारंभ हुआ है। जब से नई पानी टंकी चालू हुई तब से लेकर आज तक अवैध नल कनेक्शनधारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सूत्रो के हवाले से जानकारी मिला है कि लवन में लगभग 20 कनेक्शन तो वही वार्ड 15 खम्हरिया में 30 से 35 नल कनेक्शन अवैध होना बताया गया है। आपको बता दें कि नल-जल के नये कनेक्शन के लिए 3500 रूपये का रसीद नगर पंचायत में जमा किया जाता है। वही, पुराने कनेक्शन धारियों से नई पानी टंकी में जोड़ने के लिए उससे 500 रूपये लिया जाता है। जिसके बाद उपभोक्ता को 180 महिना देना होता है। मिट्टी से बना मकान का उपभोक्ताओं को 80 रूपये महिना देना होता है। वैध कनेक्शन धारियों का रसीद तो जमा हो रहा है। लेकिन अवैध नल कनेक्शन धारियों का शुल्क जमा नहीं हो रहा है, इस वजह से नगर पंचायत को हर माह हजारों रूपये की राजस्व की हानि हो रही है। अवैध कनेक्शन धारियो के द्वारा 1/4 इंच फैरूल के स्थान पर अपने हिसाब से पाइप लाइन में आधा पौन और एक इंच के पाइप लगाकर पानी की चोरी की जा रही है। पानी की चोरी होने से नगर पंचायत को नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा नगर में चल रहे अवैध नल कनेक्शन धारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्या कहती है नगर पंचायत अध्यक्ष
अवैध नल कनेक्शन धारियों के बारे में जानकारी नही है, यदि कोई अवैध रूप से नल कनेक्शन लिया होगा। तो उसके ऊपर नियमतः कार्रवाई होगा।
मीना बार्वे, अध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है नगर पंचायत उपाध्यक्ष
अवैध कनेक्शन धारी की जानकारी नही है, यदि कोई अवैध कनेक्शन लिया होगा, उससे नये कनेक्शन के लिए 3500 रूपये तथा पुराने कनेक्शन वाले से 500 रूपये शुल्क लिया जावेगा।
रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन