
कोटा राजस्थान निवासी मुख्तार अली अलग-अलग अपने मोबाइल फोन नबंर से प्रार्थी की पत्नी को लगातार फोन कर शारीरिक संबंध बनाने हेतु जबरदस्ती परेशान करता है। वहीं फोन नंबर ब्लाक करने पर वह नंबर बदल-बदल कर अश्लील मैसेज भेजता है।
रायपुर। मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज कर धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपित को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मुख्तार अली मंसूरी निवासी ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा फ्रैंडस कालोनी, कोटा राजस्थान का रहने वाला है। आरोपित तस्वीरें वायरल करने और बच्चों का अपहरण करने तक की धमकी देता था। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से देखते हुए आरोपित की पतासाजी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 607/22 धारा 509 (ख), 384 भादवि., 67(क) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रार्थी तेलीबांधा थाना निवासी है। उसकी पत्नी और आरोपित परिचित हैं। आरोपित कुछ दिनों तक महिला से सामान्य बात-चीत की। इसके बाद महिला को लगातार फोन कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती परेशान करने लगा। महिला ने नंबर ब्लाक किया तो वह नंबर बदल-बदल कर अश्लील मैसेज भेजने लगा। प्रार्थी द्वारा उक्त बातो का विरोध करने पर मुख्तार अली उसे एवं उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उसके बच्चो को भी किडनैप करने की धमकी। इसके साथ ही मुख्तार अली प्रार्थी से 50,000 रुपये की मांग की। रकम नहीं देने पर उसकी पत्नी की अश्लील तस्वीरे इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देता था। जिस पर आरोपित के खिलाफ मुख्तार अली के विरुद्ध अपराध कायम कर टीम ने जांच शुरू की।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी और उसकी पत्नी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपित की पतासाजी शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित द्वारा उपयोग किए गए मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करते हुए आरोपित की उपस्थिति कोटा राजस्थान के बोरखेड़ा में होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य कोटा राजस्थान के बोरखेड़ा रवाना होकर आरोपित की पतासाजी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया गया।