
अस्पताल से गायब दो डाॅक्टरो को कारण बताओ नोटिस जारी
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पत्रकारों की टीम ने किया औचक निरीक्षण
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
अपने कर्तव्यों और दायित्वो के प्रति लापरवाही बरतने बिना किसी सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार प्रेमी ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में पदस्थ डाॅक्टर गुरूगोविन्द वर्मा और डाॅ. नवदीप बांधे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
गौरतलब हो कि लगातार मरीजो व परिजनों की मिल रही शिकायत के बाद वास्तविकता की जानकारी वास्तविकता की जानकारी लेने पत्रकारो की टीम ने शनिवार 23 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र् लवन का औचक निरीक्षण किया। जहा रूचि कोसरिया ड्यूटि समय से दो घण्टे बाद पहुंची। वही, दो डाॅक्टर गुरू गोविंद वर्मा और नवदीप बांधे ड्यूटि समय से गायब मिले। जिसके बाद पत्रकारो की टीम ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार प्रेमी से इस संबंध में चर्चा किये। डाॅ. प्रेमी ने अनुपस्थित रहे डाॅक्टर को तुरंत ही कारण बताओ नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है। आपको बता दे कि शनिवार को रूचि कोसरिया का ड्यूटि आपातकालीन में लगाया गया था। वही, डाॅ. नवदीप बांधे और गुरूगोविन्द वर्मा का ड्यूटि ओपीडी में लगाया गया था। जो शनिवार को ड्यूटि समय से गायब मिले। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने गुरुगोविंद और नवदीप दोनो डाॅक्टरो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।