रायगढ़ जिले में विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न, शाम 5 बजे तक अंतिम आंकड़े अनुसार 80.08 प्रतिशत रहा मतदान

युवाओं, दिव्यागजनों, महिलाओं के साथ बुजुर्गो ने भी दिखाया भारी उत्साह

धरमजयगढ़ विधानसभा – 81.35%
खरसिया विधानसभा – 83.70%
लैलूंगा विधानसभा – 82.93%
रायगढ़ विधानसभा – 73.73%

रायगढ़ 17 नवम्बर 2023/रायगढ़ जिले में आज शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। प्राप्त अंतिम आंकड़े अनुसार शाम 5 बजे तक रायगढ़ जिले में कुल 88.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। धरमजयगढ़ विधानसभा – 81.35%, खरसिया विधानसभा – 83.70%, लैलूंगा विधानसभा – 82.93%, रायगढ़ विधानसभा – 73.73 प्रशित मतदान दर्ज किया गया है।
विधानसभा का निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। किसी भी मतदान केन्द्र में कोई अप्रिय घटना या शिकायत की स्थिति निर्मित नहीं हुई। इस दौरान सुबह से ही शहरी क्षेत्रों और सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। महिलाएं भी मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचीं।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। शेडो एरिया मतदान केन्द्रों के लिए विशेष इंतेजाम किए गए थे। इन एरिया में सूचनाओं के आदान-प्रसदान के लिए रनर की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button