आप की आवाज
*आंगनबाड़ी की गिरी छत, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने दिए जांच के निर्देश*
*सीईओ जिला पंचायत और महिला एवं बाल विकास अधिकारी करेंगे जांच*
रायगढ़, 16 सितंबर 2022/ धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम कुकरी खोर्रो में आंगनबाड़ी की छत गिरने की घटना संज्ञान में आई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने तत्काल मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना के जांच की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा व महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी टी के जाटवर को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।