
आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, बच्चों की पढ़ाई कार्यकर्ता के घर पर हो रही संचालित…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् ग्राम पंचायत कोड़केल के आश्रित ग्राम बालजोर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र अपनी जर्जर स्थिति के कारण उपयोग में नहीं लिया जा रहा है। भवन की हालत इतनी खराब है कि वहां बच्चों की पढ़ाई कराना संभव नहीं है। इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मजबूरन अपने ही घर में बच्चों की शिक्षा का संचालन करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है, और यह बच्चे भी इसे भली-भांति समझते हैं। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसे हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अब यह देखना होगा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या को कब तक शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं और क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है या फिर यह मुद्दा भी अन्य समस्याओं की तरह धूल में दबकर रह जाएगा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र के पुनर्निर्माण की अपेक्षा की है ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए।