“आंध्रप्रदेश राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग पर व्याख्यान देने के लिये शिक्षिका विधि तिवारी को किया सम्मानित*
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा=आंध्रप्रदेश राज्य के समग्र शिक्षा विभाग और शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में शाशकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगरीकला में पदस्थ शिक्षिका सुश्री विधि तिवारी का मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में व्याख्यान आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 11 एवं 12 दिसंबर को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आंध्रप्रदेश राज्य के समग्र शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर IAS श्रीनिवास सर, बालकृष्ण सर, शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की समन्वयक डॉक्टर सरिता मैडम, सोनाली मैडम सहित आंध्रप्रदेश शिक्षा विभाग के कई लोग सम्मलित हुये। इस व्याख्यान में उपस्थित लोग इस ट्रेनिंग के बारे में जानकर आश्चर्यचकित हुये एवं खुले दिल से इसकी सराहना की साथ ही सुश्री विधि तिवारी से अनुरोध किया कि आने वाले समय में आंध्रप्रदेश राज्य के कुछ चुने हुये विद्यालयों में इस ट्रेनिंग को देने हुते कुछ शिक्षकों को वे प्रशिक्षण देवे। कार्यक्रम के समापन पर आंध्रप्रदेश राज्य के समग्र शिक्षा विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर IAS श्रीनिवास सर ने सुश्री विधि तिवारी का आभार व्यक्त किया एवं शाल और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इससे पहले भी शिक्षिका विधि तिवारी को उत्तराखंड राज्य ने भी मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग देने के लिये आमंत्रित किया था। पुणे में हुये जी 20 कार्यक्रम में भी शिक्षिका विधि तिवारी के इस ट्रेनिंग की काफी प्रशंसा हुई थी।