
अपैक्स हास्पिटल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धा हुए सम्मानित
रायगढ़।अपैक्स हॉस्पिटल एवं आई व्ही एफ सेन्टर में संचालक डॉ मनोज गोयल की अगुवाई में मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस, इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेश गोयल ने ध्वजारोहण कर अपने संबोधन में 72 गणतंत्र दिवस की बधाई दी उन्होंने कहा विविधताओं से समृद्ध हमारे देश मे अनेक त्योहार तो मनाए जाते हैं परंतु राष्ट्रीय त्योहारों का अलग ही महत्व है, हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सकों, अधिकारी और कर्मचारी गणों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जहां एक तरफ पूरा देश ही नही अपितु पूरी दुनिया थम सी गयी थी, हर तरफ ख़ौफ़ का माहौल था, ऐसे अवसर पर हमारे चिकित्सकों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य पारायण का परिचय देते हुए अपना पूर्ण योगदान दिया |

हॉस्पिटल के संचालक सर्जन डॉ मनोज गोयल ने अपने सम्बोधन में कोविड वार्ड में ड्यूटी कर चुके एवं वर्तमान में ड्यूटी करने वाले समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ एवं हाउस कीपिंग स्टॉफ का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बिना डरे कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा की। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपैक्स हॉस्पिटल एवं आई व्ही एफ सेन्टर हर प्रकार के मरीजों की सेवा के लिए दिन रात तैयार रहा चाहे वह सर्जरी से सम्बंधित हो अथवा स्त्री रोग या प्रसूति महिला हो या किसी दुर्घटना से ग्रसित मरीज हो, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इतने कठिन परिस्थितियों में भी हमारे समस्त कर्मचारी अपने अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन किये
इस अवसर पर कोविड वार्ड में ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र भेंट किया गया, कोविड वार्ड के प्रभारी डॉ प्रशांत अग्रवाल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कोरोना के प्राम्भिक दौर में जहाँ सभी डरे हुए थे सरकार की ओर से लॉक डॉन लगा हुआ था, सभी को घर पर रहने की हिदायत दी गई थी, ऐसे माहौल में कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे सभी स्टॉफ सम्मानीय हैं, उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने जब जब जिस जिस सामग्री की आवश्यकता पड़ी तुरन्त उपलब्ध कराया जिस से स्टॉफ की सुरक्षा के साथ मरीजों का अच्छा इलाज सुनिश्चित हो सका, हॉस्पिटल ने हर स्तर पर सहयोग किया उन्होंने कहा कि मैं हॉस्पिटल के संचालक एवं मैनजमेंट का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया।
आर एम ओ डॉ नरेश नायक को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार गुप्ता ने भेंट किया, डॉ नरेश नायक ने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी हॉस्पिटल में डॉ और नर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है परंतु मेरे अनुभव से सबसे महत्वपूर्ण महति भूमिका हाउसकीपिंग स्टाफ की रही जिन्होंने कोविड धनात्मक मरीजों के साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा मेरा यह मानना है कि इनके सेवा-सहयोग के बिना सफलता पूर्वक उपचार करना सम्भव नही हो सकताथा । डॉ नरेश नायक ने अपना स्मृति चिन्ह सम्मान, समस्त कोविड स्टाफ को समर्पित किया उन्होंने कहा कि जिन कोविड मरीजों से घर के लोगों को भी मिलने में मनाही थी उन्हें हमारे स्टाफ ने घर के जैसा माहौल उपलब्ध कराया,मऔर हॉस्पिटल का मान बढ़ाया।
संचालक डॉ रश्मि गोयल ने अपनी संबोधन में कहा कि हम बहुत बड़े वैश्विक आपदा से उभरे हैं, पूरे विश्व मे कोविड मरीजों का उपचार करते हुए बहुत से चिकित्सकों नर्सिंग स्टॉफ पैरामेडिकल स्टॉफ को अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी उन कोरोना योद्धाओं को जिन्होंने अपने जीवन की परवाह किये बगैर मरीज के उपचार को प्राथमिकता देते हुए जान गवाई है उन्हें हम हम दिल से नमन करते हैं, उन्होंने कहा कि हम अपने समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं जो हर अवसर पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिए और इस कठिन समय से उभरने में सहयोग दिया, उन्होंने सोनोलॉजिस्ट डॉ राजन नायक का विशेष आभार व्यक्त किया वे हर मौके पर किसी भी समय साथ देने के लिए तत्पर रहे, उनके सहयोग के बिना हमे इस महामारी से लड़ने में सफलता मिलना बहुत कठिन हो सकता था। उन्होंने कहा कि अपैक्स हॉस्पिटल हर समय अंचल वासियों के सेवा के लिए तैयार रहेगा,
कोरोना को लेकर दिशानिर्देशों का बेहतर तरीके से पालन करते हुए इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया