
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के एन एसएस इकाई द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जन – जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत नवापारा के ग्राम पथर्री में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत ग्राम पथर्री में जागरुकता रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा निकाला गया, चौक- चौराहे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह एवं एड्स रोकथाम के उपायों तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही साथ स्वयंसेवकों ने समूह बनाकर घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया,ग्रामीणों से परिचर्चा किया गया। सभी ग्रामीणों ने इस अभियान से जुड़कर इसका लाभ उठाया। ज्ञात हो कि आईएसबीएम विश्वविद्यालय के द्वारा लिए गोद ग्राम जिसमें नवापारा, कोसमी, भैसामुड़ा, दुल्ला, सारगांव एवं पिपराही में समय-समय पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता हैं। शिविर में ग्रामीणों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों की जानकारी प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्री लेखराज ध्रुवा, महेंद्र साहू, प्रधान पाठक शा. प्रा. शाला पथर्री, लक्ष्मी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पी.डी. पटेल ग्राम सचिव, ने अपना सहयोग प्रदान किया । राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक इस जागरूकता रैली में शामिल हुए । इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया।