*आई टी आई प्राचार्य से मिला प्रदेश तृतीय वर्ग का प्रतिनिधि मंडल*
*शासन के आदेश के तहत समय सारणी बनाने हेतु ज्ञापन*
*कमेटी का हुआ गठन*
रायगढ़ -छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि जिला शाखा रायगढ़ का प्रतिनिधि मंडल कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी के नेतृत्व में आई टी आई रायगढ़ प्राचार्य से मिल कर संचालक डी जी टी भारत सरकार ,संचालक संचालनालय रोजगार एवम प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक 1460 दिनाक 21,4,23,के आदेश के तहत समय सारणी बनाने हेतु ज्ञापन दिया,साथ में प्रदेश में अन्य आई टी आई में संचालित समय सारणी के बारे में भी अवगत कराया,एवम अन्य कर्मचारी हितों के विषयों पर भी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चर्चा हुई जिसके पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा समय सारणी हेतु कमेटी का गठन कर दिया गया है,कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल में कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी वरिष्ठ पदाधिकारी एल बी एस जटवार ,सुखदेव सिदार के साथ आई टी आई रायगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।