
राजनीति का सहारा लेकर शहर में आए दिन करता है गुंडागर्दी
खरसिया। शहर में आये दिन गुंडागर्दी, मारपीट व दहशत फैलाकर अशांति फैलाने वाले, कथित फरार नेता मोनू केसरी, पिता – स्व. ओमप्रकाश केसरी, निवासी – गंज बाजार खरसिया व उसके साथी जय किशन राठौर, पिता – खुशीलाल राठौर, निवासी – रतन महका खरसिया को मारपीट व धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही स्टेशन चौक स्थित पावभाजी वाले प्रहलाद ओड से रात्रि में जयकिशन राठौर एवं उनके साथी शिवदास महंत, घुनेश्वर यादव द्वारा पाव भाजी का ठेला में आकर बोले कि मोनू केसरी पावभाजी, पुलाव और शराब खरीदने के लिये पैसे लाने के लिये कहा है कहकर जयकिशन राठौर अपना मोबाईल से मोनू केसरी से बात कराया तब मोनू केसरी पावभाजी, पुलाव और पैसा देने को कहा। पावभाजी, पुलाव व पैसे देने से मना करने पर जय किशन राठौर एवं उनके साथी शिवदास महंत, घुनेश्वर यादव द्वारा अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व झारा से मारपीट किए। जिससे पावभाजी वाले का सिर फट गया और ठेले में रखे सामान को तोड़फोड़ करते हुये फेंक दिया गया था।
शिकायतकर्ता प्रहलाद की शिकायत पर खरसिया चौकी में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर, विवेचना में लिया गया था।
जिसमे आज मोनू केसरी व जयकिशन राठौर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।














