आखिर डबल मर्डर कांड को लेकर पुलिस की एक एक कड़ी हो रही हैं खत्म
रायगढ़। लैलूंगा शहर के बीचो बीच कांग्रेस के बड़े नेता व एक बिजनेसमैन दंपत्ति की हत्या कार आरोपी फरार हो जाते हैं इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलना पुलिसिया कार्रवाई पर संदेश वह असफलता की कहानी बयां करता है वही अग्र समाज एवं लैलूंगा के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में इस डबल मर्डर को लेकर लोग काफी आक्रोश में है मर्डर के 3 दिन बीत जाने के बाद भी जहां लैलूंगा पूरी तरह से बंद है व्यापारियों ने अपना अपना प्रतिष्ठान बंद रखा है वही आज जशपुर जिले के पत्थलगांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र मैं व्यापारियों ने खुद अपना प्रतिष्ठान बंद रखा है
पुलिस जिस जिस एंगल से ब्लाइंड मर्डर की कड़ी तलाशने में लगी हुई है एक-एक करके सभी कड़ी बंद होते नजर आ रहे हैं देखना है पुलिस इस डबल मर्डर को कब तक सुलझाने में सफलता पाती है लेकिन फिलहाल लैलूंगा वासियों में इस डबल मर्डर को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है कांग्रेस लैलूंगा विधायक ने इस मर्डर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं