छत्तीसगढ़ के परिवहन व स्वास्थ्य विभाग में बंपर नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और कैसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में बंपर भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है। परिवहन विभाग की भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के जरिए होगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग की भर्ती के लिए सीधे विभाग की वेबसाइट से आवेदन हासिल कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तहत होगी। इसमें स्टाफ नर्स एसएनसीयू के 408 पद, स्टाफ नर्स एनबीएसयू के 404 पद और सचिव सहायक के 14 पद शामिल हैं।

स्टाफ नर्स एसएनसीयू के लिए बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ 2 वर्ष के काम का अनुभव मांगा गया है। इसी प्रकार स्टाफ नर्स के लिए एनबीएसयू में बीएससी नर्सिंग पास होने के साथ 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए मासिक वेतन 16 हजार रुपये होगा। सचिव सहायक के लिए कंप्यूटर साइंस बीएससी, कंप्यूटर साइंस बीसीए पास कैंडिटेडट अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर इसमें 13 हजार 650 रुपये वेतन निर्धारित किया गया है। आवेदक इन पदों के लिए http://www.cghealth.nic.in पर 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

स्टाफ नर्स के 171 व रेडियोग्राफर के 20 पद
स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक की ओर से जारी किए गए एक अन्य विज्ञापन में स्टाफ नर्स के 171 व रेडियोग्राफर के 20 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग या पीबी बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग की योग्यता मांगी गई है। नर्सिंग काउंसिल में परिचारिका के रूप में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है। रेडियोग्राफर के लिए विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास तथा टेक्नीशियन रेडियोग्राफर का छत्तीसगढ़ शासन की मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल कोर्स किया होना अनिवार्य है। इन दोनों पदों के लिए 28000 से 91 हजार 300 तक वेतन मिलेगा। आवेदन http://www.cghealth.nic.in पर 18 अप्रैल तक किए जा सकते हैं।

परिवहन विभाग के लिए 15 अप्रैल से आवेदन
CGPSC द्वारा असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) की वैकेन्सी निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई तक किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर लॉगिन करना होगा। कुल 20 पदों पर भर्ती हो रही है। असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री अनिवार्य है। ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा मांगी गई है। असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर को 38,100 से लेकर 1,20,400 रुपये तथा ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर को 28,700 से लेकर 91,300 रुपये तक वेतन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button