धमतरी-जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है.वही पीडित थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया है.फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पीडित ग्राम कलारतराई निवासी बालक साहू राईस मिल में काम करता है.जो 25 जनवरी की रात करीब साढे 10 बजे धान खरीदी बिक्री की रकम करीब 5 लाख 13 हजार रूपये को अपने स्कूटी के डिक्की में रखकर घर जा रहा था.वही ग्राम अमेठी के पास पीछे से बाईक में सवार होकर आ रहे दो अज्ञात युवक ने उनके आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया.साथ ही उसके उपर डंडे से भी वार किया.और स्कूटी के डिक्की में रखे रकम को लेकर वंहा से भाग गया.घटना के बाद पीडित तत्काल अर्जुनी थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया.फिलहाल पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.