
दिनेश दुबे
आप की आवाज
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर
एलॅन्स पब्लिक स्कूल के नौनिहालों ने
सेनानियों के किरदार निभाकर उन्हें याद किए
बेमेतरा — – एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा के नौनिहालों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना तन-मन न्योछावर करने वाले बहादुर बलिदानियों की देश भक्ति को याद करते हुए उनके किरदार के रूप में चरित्रांकन कर, स्वयं के दिल में पल रहे राष्ट्रभक्ति की जज्बा को प्रदर्शित किए।
स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा ने कहा कि – ’’विभिन्न वेशभूषा में बच्चे सुंदर लग रहे हैं। उससे भी सुंदर बात कि उन राष्ट्र भक्तों की कुर्बानियों को आने वाली पीढ़ी को भी बड़ी संजीदगी के साथ याद करते हुए देखना यह सुखद अनुभव कराता है। हमारा देश बहादुर रणबांकुरों का देश है। वीर सेनानियों का देश है। जिनके आर्शीवाद व छत्र छाया में हम आज सुख व चैन की नींद सो रहे हैं।”
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने कहा कि “छोटे-छोटे बच्चों के दिलों में देश के महापुरूषों के आत्मोत्सर्ग की कहानी व उसके महत्ता देखते ही बन रहा है, बच्चें निभा रहे किरदार के चरित्र-चित्रण बखुबी अंदाज में करते हुए अपनी जुबान से इतिहास को दुहरा रहे थे। कि वे क्या दिन थे जब स्वंय व परिवार का ख्याल न करके केवल और केवल भारत माता के चरणों में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिए थे। जिन्हें वर्ष भर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
बच्चों ने सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, महारानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, पिंंडत जवाहरलाल नेहरू जैसे महापुरूषों के किरदार निभाए। जिनमें कक्षा पहली से अक्षीता सोनवानी, कक्षा दूसरी से अर्नव साहू एवं ऋषभ गांधी, कक्षा तीसरी से साश्वत महेश्वरी एवं तनिष्का सोनवानी, कक्षा चौथी से अनन्या गिल्डा, कक्षा पाँचवी से तेजस्वी यादव, साक्षी गांधी, लव परगनिहा, प्रगीत वैषणव, अविरत ताम्रकार और माही द्विवेदी सम्मिलित रहें। यह प्रस्तुती कला विभाग के शिक्षक श्री सुमिद्र राणा तथा सुश्री एस ओझा के मार्ग दर्शन में हुआ।
उक्त कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनिल शर्मा शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।