कोटवारो के भरोसे चल रहा है तहसील ऑफिस 

उप-तहसील से पूर्ण तहसील का मिला दर्जा लेकिन सुविधाएं नदारद
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन तहसील क्षेत्र अन्तर्गत 75 गांव आते है। उप-तहसील से तहसील का दर्जा मिले करीब एक साल पूरा हो गया है। लेकिन यंहा आज भी सुविधाएं नदारद है। तहसील ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ क्षेत्रवासियों एवं पक्षकारों को नहीं मिल रहा है। लवन तहसील ऑफिस को पूर्ण तहसील का दर्जा मिल जाने के बावजूद नकल शाखा, कानूनगो शाखा, नायब नाजीर व रजिस्ट्री कराने के लिए बलौदाबाजार तहसील आॅफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को समय के साथ पैसे की भी बर्बादी होती है।
 तहसील क्षेत्र बड़ा होने के चलते सैकड़ो की संख्या में रोजाना पहुंचते है ग्रामीण
तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव के लोग सैकड़ो लोग प्रतिदिन पहुंचते है। तहसील आॅफिस में पीने के शुद्व पानी के साथ शौचालय की सुविधा का अभाव है। जिसकी वजह से पुरूर्षो के साथ-साथ महिलाओं को भी परेशानी होती है। तहसील परिसर में घास-फूंस उग आई है। जिसकी वजह से स्वच्छता पर भी ग्रहण लगा हुआ है।
कोटवारों के भरोसे चल रहा तहसील का काम-काज
उप-तहसील से तहसील का पूर्ण दर्जा मिले एक साल पूरा हो गए है। लेकिन यँहा स्टाॅफ की कमी है। इस तहसील आॅफिस में एक क्लर्क, एक चपरासी, एक नायब तहसीलदार, एक तहसीलदार पदस्थ है। वर्तमान में लवन का तहसील आॅफिस कोटवारों के भरोसे चल रहा है। लवन तहसील में दो- तीन कोटवार मिल जायेंगे जो तहसील आॅफिस के राजस्व का कामकाज को संभालते है। वही, दो प्राइवेट कम्प्यूटर आॅपरेटर भी रखे गए है। जिसके द्वारा राजस्व प्रकरण का काम काज किया जाता है। यँहा कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाती है, कोटवारो के भरोसे ही तहसील आॅफिस संचालित हो रही है।
तहसील ऑफिस में इतने पद होना जरूरी
पूर्ण तहसील में सहायक गे्रड-2 के 2 पद, सहायक ग्रेड-3 के 4 पद, मालजमादार 1 पद, चपरासी 2 पद, नायब तहसीलदार 2 पद, तहसीलदार 1 पद, नकल शाखा, काननगो शाखा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। इसके लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
इस संबंध में तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी व एसडीएम के मोबाईल से सम्पर्कं कर चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button