आजीविका परियोजनाओं के लिए तकनीकी सलाहकार टीम की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव अनुरोध आरएफपी आमंत्रित, 08 फरवरी तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर में किया जा सकता है आवेदन

जशपुरनगर 19 जनवरी 2022/जिले के महिला समूह के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आजीविका परियोजनाओं के लिए तकनीकी सलाहकार टीम की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव अनुरोध  आरएफपी  हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि उक्त  नियुक्ति हेतु प्रस्ताव इच्छुक सलाहकार टीम कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर, रायगढ़ रोड, रणजीता स्टेडियम के सामने जमा कर सकते है। साथ ही प्रस्ताव अनुरोध से संबंधित अधिक जानकारी का अवलोकन  jashpur.nic.in    में किया जा सकता है।
 उन्होंने बताया कि वित्तीय एवं तकनीकी बोली हेतु फार्म का शुल्क 1500 रुपये निर्धारित है। जिसका भुगतान खाता डिस्ट्रिक्ट स्किल डेव्हलपमेंट अथॉरिटी जे.ए.एस. खाता क्रमांक 920010064327671 आई.एफ.एस.सी. कोड यूटीआइबी 0001318 में किया जाना है। प्रस्ताव अनुरोध  आरएफपी जमा करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2022 सायं 05.00 बजे तक है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 7697584747 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button