
वियतनाम में 20वें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन ने दी शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, अनुजा और अबीर को श्रद्धांजलि
रायगढ़ ।। बीते 13 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक वियतनाम में आयोजित 20वें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में इस वर्ष रायगढ़ छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी शहीद अनुजा त्रिपाठी और बाल शहीद अबीर त्रिपाठी को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन परिवार की ओर से विनम्र एवं भावीभीनी श्रद्धांजलि दी गई, और दो मिनट का मौन रहकर मृतात्माओं की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर शहीद परिवार की ओर से मां श्रीमती आशा त्रिपाठी, बड़ी मां श्रीमती ललिता त्रिपाठी और पिता सुभाष त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पिछले वर्ष से ही शुरू किये गये शहीद विप्लव त्रिपाठी स्मृति सम्मान इस वर्ष उज्जैन के कवि एवं पत्रकार श्री मोहन बैरागी को 5100 रूपये की नगद राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। 21वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों से 42 कवि, लेखक, पत्रकारों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

