आज से लगेगा कोरोना का ‘बूस्टर अमृत डोज’, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ..जानें कब तक मिलेगी फ्री खुराक
भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव में प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज अभियान का करेंगे शुभारंभ। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को बूस्टर डोज लगवाने के लिए जागरूक करेगे । इस राज्य स्तरीय अमृत महोत्सव का आयोजन महिला पुलिस अस्पताल जहांगीराबाद के पास किया गया है । यह अभियान 21 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलेगा इस अभियान के जरिये लोगो को मुफ्त बूस्टर डोज लगया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बूस्टर डोज लगवाने की लोगो से अपील
इस बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की गई है। जिन व्यक्तियों को दोनों डोज लगे हुए है और जिन्हे वैक्सीन लगवाए हुए 6 माह हो चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज लगवाने की पात्रता है। वही मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगो से अपील की है।