
तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है. ममता बनर्जी बुधवार सुबह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में होगा. इसके बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी. बाकी विधायकों का शपथ ग्रहण गुरुवार और शुक्रवार को होगा. जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10:45 पर राजभवन के टाउन हॉल में होगा. समारोह में प्रशांत किशोर समेत टीएमसी के बड़े नेता शामिल होंगे. उनके अलावा क्रिकेटर सौरव गांगुली, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वाममोर्चा से विमान बोस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी चुनावों में भले ही 2016 से भी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही हो, लेकिन ममता खुद नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार गईं. अब क्योंकि ममता विधायक नहीं हैं और सीएम बनने जा रही हैं तो संविधान के मुताबिक उन्हें अगले 6 महीने में विधायक का चुनाव जीतना होगा. ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. पहली बार वो 2011 में मुख्यमंत्री बनी थीं. तब उन्होंने बंगाल में 34 साल से काबिज लेफ्ट का सफाया कर दिया था. जिसके बाद 2012 में टाइम मैग्जीन ने उन्हें दुनिया की 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में जगह दी थी. इसके बाद 2016 में ममता दूसरी बार सीएम बनीं.