
कलेक्टर ने 45 आयु वर्ग वाले छुटे हुए व्यक्तियों का अभियान चलाकर टिकाकरण करने के दिए निर्देश…..
बिना मास्क लगाकर घूमने वाले और कोरोना मापदंडों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाए, एंटीजन टेस्ट करने में लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों बैंक , पोस्ट आफिस सब्जी बाजार में कैम्प लगाकर लोगों का कोरोना टेस्ट करे
जशपुरनगर 28 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर कोविड 19 टिकाकरण की प्रगति एंटीजन टेस्ट,डाटा एंट्री और कोरोना मापदंडों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्चुअल से पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी, राव वनमण्डलाधिकारी अधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के एस मंडावी ,सभी एसडीएम जनपद सीईओ पुलिस विभाग के एसडीओपी , विकास खंड चिकित्सा अधिकारी और सभी तहसीलदार सीधे जुड़े थे। कलेक्टर सभी विकास खंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने ब्लाक में एंटीजन टेस्ट गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। और डाटा एंट्री करने के लिए कहा गया है। फरसाबहार विकास के कोलगझरिया , बगीचा विकास खंड के सुलेशा सन्ना , मनोरा विकास खंड के घाघरा में एंटीजन टेस्ट की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विकास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेस्ट धीमी प्रगति से हो रही है । उन केंद्र के प्रभारी को नोटिस जारी करे । उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी साथ ही विकास खंड चिकित्सा अधिकारियों को जहां मनरेगा के कार्य संचालित हो रहे , उचित मूल्य दुकान ,बैंक पोस्ट आफिस सब्जी बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों में जहां लोगों का आवागमन ज्यादा है ।उन जगहों पर कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैक लेने देने करने आने वाले लोगों को तीन दिन तक का कोरोना का नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम और एसडीओपी नगरीय निकाय के अधिकारियों और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं।शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू का पालन करना लोगों को अनिवार्य रूप से करवाये। बिना मास्क लगाने वाले और तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जिले में 45 आयु वर्ग वाले छुटे हुए व्यक्तियों का अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए लोगों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वाहन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। वर्चुअल बैठक में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी सुधार ने सभी बीएमओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि । टीकाकरण में और कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की कड़ी हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले विकास खंड चिकित्सा अधिकारियों को बदलने की कार्यवाही की जायेगी इसका विशेष ध्यान रखें। और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोटवारों पटवारियों मितानीन के सहयोग लेकर टिकाकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 15 अगस्त में सम्मानित किया जाएगा