आदिवासी प्री मेट्रिक बालक छात्रवास छोटेबेठिया में बच्चे को नही मिल रही सोलर प्लेट का लाभ-

पखांजुर से बिप्लब कुंडू–21.7.22

आदिवासी प्री मेट्रिक बालक छात्रवास छोटेबेठिया में बच्चे को नही मिल रही सोलर प्लेट का लाभ-

पखांजुर–
पखांजुर मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी प्री मेट्रिक छात्रवास छोटेबेठिया में तो छात्रवास सही सलामत संचालित है शासन के नियम अनुसार छात्रवास संचालित हो रही है पर साल भर से सोलर प्लेट के खराब होने के कारण पेय जल की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में छात्रवास अधिक्षक शंकर लाल मंडावी से पूछने पर बताया गया कि साल भर पहले से सोलर प्लेट में खराबी आने से पेय जल का संकट है वही छात्रवास में चारो और बाउंड्री वाल नही है वही एक बोर हैंड पंप का जरूरत है। जो कि सोलर प्लेट की जानकारी संबंधित विभाग को दिया गया और साथ मे क्रेडा विभाग को भी प्लेट के संबंध में जानकारी दी गई पर आज तक ठीक करवाने का कोई पहल नही किया गया।छात्रवास में अध्ययनरत 50 बच्चे है जहाँ बिना बाउंड्री वाल के छात्रावास संचालित हो रही है।घने जंगल होने के कारण साँप,बिछछू का डर हमेशा बना रहता है। शासन प्रशासन को चाहिए कि अति शीग्रह इस छात्रवास में बाउंड्री वाल,हैंड पंप और सोलर प्लेट सुधार करने काम संबंधित विभाग से करवाया जाए ताकि बच्चो सुरक्षित रहे और बिना डर सताये पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button