रायगढ़. आपस में लड़ रहे दो गाय को बचाने के चक्कर में टेलर पलट गई जिसमें टेलर चालक की मौंके पर ही मौंत हो गई. घटना खरसियां चौंकी के छोटे देवगांव के पास आज दोपहर को घटित हुई है. पुलिस ने बताया कि आज दोपहर को खरसियां सक्ती हाईवे रोड स्थित छोटे देवगांव के पास उस वक्त लोगो की भीड़ उमड पड़ी जब एक खाली टेलर अचानक पलट गई. जिसमें टेलर चालक विक्रम दास महंत पिता बजरंग दास महंत 35 साल ग्राम बरका ड़ीह थाना नागरदा जिला जांजगीर चांपा निवासी की मौंके पर ही दब कर मौंत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक के साथ उसका छोटा भाई सुखदेव दास महंत भी था जो खलासी का काम कर रहा था. वह दुर्घटना में बाल बाल बच गया. पुलिस ने बताया कि मृतक अपने खाली टेलर में माल लेने मोनेट जा रहा था. इसी दौरान छोटे देवगांव के पास मेन रोड में दो गाये आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान ट्रर्लर वहां से गुजरने वाला था तभी अचानक गाय सामने आ गई और एकाएक गाय के बीच में आ जाने से उन्हे बचाने के चक्कर में ट्रेलर पलट गया. जिसमें चालक विक्रम दास महंत की मौंके पर ही दब कर मौंत हो गई. मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनाम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है.