
दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की रिमांड अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अदालत ने दरिंदे के नार्को टेस्ट की भी मंजूरी दे दी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी को हिमाचल की पार्वती घाटी और दिल्ली के वन क्षेत्रों में ले जाकर सीन रीक्रिएट करने हैं। ऐसे में रिमांड अवधि बढ़ाई जाए। साथ ही, सही स्थिति जानने के लिए नार्को टेस्ट भी जरूरी बताया। अदालत ने दोनों मांगें मान लीं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी : इससे पहले, वकीलों ने आफताब की फांसी की मांग करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आफताब की पेशी की मांग की थी। साकेत अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने इसकी अनुमति दे दी।
शव को काटते-काटते थक गया, तो खाना खाया फिर वेब सीरीज देखी : श्रद्धा का कत्ल करने के बाद आफताब मुंबई भी पहुंचा था और करीब 15 दिन पहले ही उसने परिवार वालों के साथ मिलकर सामान नए घर में शिफ्ट किया। उसे पता था कि अगर पकड़ा गया, तो सब परिवार को ढूंढेंगे। यह भी खुलासा हुआ है कि शव को काटते-काटते थक गया, तो खाना खाया, बीयर पी, फिर वेब सीरीज देखकर चैन से सो गया।
पांच दिन बढ़ी रिमांड : कोर्ट ने पांच दिनों के लिए आफताब की कस्टडी बढ़ा दी है। वहीं पेश के दौरान कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वकीलों की मांग थी कि आफताब को मौत की सजा दी जाए। वकीलों ने जमकर आरोपी के लिए फांसी की मांग को लेकर नारेबाजी की।
बद्री की एंट्री : बद्री नाम के युवक ने ही श्रद्धा व आफताब को छतरपुर, महरौली में किराए पर फ्लैट दिलाया था। ये उसके जरिए ही दिल्ली पहुंचे थे। आफताब की गिरफ्तारी के बाद से बद्री गायब है। दक्षिण जिला पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश करने के लिए दिल्ली, एनसीआर व यूपी में दबिश दे रही हैं। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों का मानना है कि श्रद्धा हत्याकांड में बद्री अहम गवाह हो सकता है।