
आबकारी एक्ट की उड़ रही धज्जियां संरक्षण में चल रहे है अवैध चखना सेन्टर
लवन। नगर के भालूकोना मार्ग पर संचालित देशी-अंग्रेजी मंदिरा दुकान के पास में कई अवैध चखना दुकान खोलकर खुब मुनाफा बटोर रहे है। रोड किनारे लगे चखना सेन्टर के संचालको द्वारा शराबियों को दुर से ही बुलाकर, पानी पाउच डिस्पोजल उपलब्ध कराकर ग्राहको को शराब पीने के लिए खुली छुट दी जाती है। जिससे शराबी शराब दुकान से शराब खरीदकर अपनी मनपसंद के चखना सेन्टरों में बैठकर खूब जाम छलकाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सरकारी शराब दुकान के पास व दूरी पर नियम विरूध अवैध रूप से कई लोगो के द्वारा चखना सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। जबकि शासन से अनुमति न मिलने के कारण प्रशासन ने कहीं भी अहाता या चखना सेन्टर खोलने की अनुमति नहीं दी है। इसके बावजूद यँहा के शराब दुकान के आसपास या अपने खुद के मकान में अवैध रूप से चखना सेन्टर संचालित कर रहे है। बड़ी बात यह है कि इन चखना दुकानो के पास न ही किसी प्रकार की अनुमति है और ना ही लाइसेंस है, बावजूद सारे नियम कायदो को ताक में रखकर दुकाने संचालित की जा रही है।
शांम के समय आवागमन करने पर राहगीरों को लगता है डर
अवैध रूप से संचालित चखना दुकान संचालको पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही होने से देर रात तक चखना दुकान वाले निश्चित होकर डिस्पोजल और चखना परोस रहे है। शांम के समय चखना दुकानों की सामने आवागमन बाधित रहता है। भालूकोना मार्ग ऐसा मार्ग जहा शांम होते ही पियक्कडो की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी व भय बना रहता है।
नगर के इन जगहों पर खुलेआम परोसी जाती है शराब
खुलेआम शराब खोरी के नाम से नगर के तिगड्डा चौक जहाँ खुलेआम शराबियों के लिए अधिक कीमत पर हमेशा शराब उपलब्ध रहती है। इसी तरह लवन नगर की बहुचर्चित गली वार्ड क्र. 13 व 14 है, जहाँ सुबह से ही शराबी पहुंचने लगते है। नशे में धुत शराबी हो-हल्ला मचाने से भी नही चुकते है। इन शराबियों के द्वारा हो हल्ला मचाने से महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। शराब की वजह से इन वार्डो में आये दिन मारपीट, झगड़ा, लड़ाई होना आम बात हो गई है।
क्या कहते है चौकी प्रभारी
अभी हाल में चखना सेंटरों पर कार्रवाई किये है, और आगे भी कार्रवाई होगा। वार्ड 13 व 14 में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है तो मैं दिखवा लेता हूँ।
हितेश जंघेल, चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी लवन