आबकारी विभाग की कार्यवाही दो किलो गांजा जब्त दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़. ।शहर में जबसे नकली शराब बॉटलिंग के मामले का पर्दाफास होने के बाद आबकारी विभाग के हौशला बुलंद नजर आ रहा है उसी कड़ी में मुखबिर के सुचना पर आबकारी विभाग ने आज ओड़िसा से गांजा लेकर रायगढ़ आ रहे आरोपी को छातामुड़ा चौंक में ही धर दबोचा और दो किलो गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जूटमिल चौंकी की है. इस मामले में आबकारी विभाग ने बताया कि ग्राम तेलीपाली जिला बरगढ़ ओड़िसा निवासी दैतारी दास पिता तुलसीदास 50 साल आज सुबह अपनी मोटर सायकल से दो किलो गांजा लेकर रायगढ़ आ रहा था. आबकारी विभाग के जिला स्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने तत्काल छातामुड़ा चौंक में नाकेबंदी कर दी और वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी. वहां आरोपी की मोटर सायकल को रोक कर जांच की गई तो आरोपी दैतारीदास के पास से दो किलो गांजा बरामद किया गया और आरोपी को हिरास्त में लेते हुए गांजा जब्त कर लिया गया है. आबकारी विभाग ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, बी, 2 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. वही आरोपी के पास करीब जो गांजा मिला है उसकी कीमत 14 से 15 हजार रूपये बताया जा रहा है.