
आबकारी विभाग की रायपुर में बड़ी कार्रवाई, शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नरदाह विधानसभा रोड स्थित अवैध शराब फैक्ट्री बनाने का राजफाश हुआ है। वहां से पुलिस ने शराब बनाने की मशीन, खाली शीशी, ढक्कन, स्प्रिट और नकली कंपनियों के रैपर बरामद किए है। अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में शराब का अवैध परिवहन करने वाली महिंद्रा बोलेरो वाहन के साथ ही 40 पेटी में दो हजार नग बोतल, जिसमें लिखा था फार सेल इन मध्य प्रदेश यानि सिर्फ मध्य प्रदेश में बिक्री के लिए। कुल 360 बल्क लीटर शराब और पांच बल्क लीटर ओपी, केरामल रंग, बोतल का ढक्कन, ढक्कन सील करने वाली मशीन के साथ ही कार्टून जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर शनिवार को तड़के सुबह रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रायपुर बलौदाबाजार मार्ग पर जीरो पाइंट विधानसभा चौक के पास एक संदिग्ध वाहन महिंद्रा बोलेरो की तलाशी ली गई है। तलाशी के दौरान वाहन में भरी 40 पेटियों में भरी 2,000 नग कुल 360 बल्क लीटर शराब और इसकी निर्माण सामग्री जब्त कर आरोपित सतनाम सिंह (42) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी धनसूली थाना विधानसभा रायपुर को पकड़ा गया।
इसके अलावा आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपित सतनाम ने पूछताछ में बताया कि उसने यह शराब मध्य प्रदेश से लाई है। इस मामले को प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, जीआर आड़े, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरषोत्तम साकार, आरक्षक सुमीत शर्मा अहम भूमिका रही।