आबादी पट्टे की मांग को लेकर वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

आबादी पट्टा नहीं से लोगों को नहीं मिल रहा पीएम आवास का लाभ 
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के वार्ड 13, 14 और 15 वार्ड के नागरिको ने पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे, केशव रात्रे, सुदर्शन बार्वे के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आवासीय पट्टा देने की मांग की। नगरवासियों द्वारा काफी समय से शासन-प्रशासन से पट्टा की मांग की जा रही है। लेकिन इन लोगों की मांगों पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। 2015-16 में 300  लोगों में से महज 100 लोगों को ही आबादी पट्टा वितरण किया गया। शेष 200 लोगों के पास स्वयं का लगानी भूमि नहीं होने की वजह से उन्हें पट्टा नहीं दिया गया। 200 लोग ऐसे परिवार है जो भूमिहीन, मजदूर, असहाय गरीब लोग है, जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
चार साल से पट्टे की मांग को लेकर भटक रहे है नगरवासी
वार्ड 13, 14 और 15 के स्थानीय रहवासियों ने बताया कि आवासीय पट्टा नहीं होने से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। विगत चार साल से आवासीय पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। लेकिन हमारी आवाज को कोई नहीं सुन रहा है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र आबादी पट्टा दिलाने की मांग
पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे ने कहा कि वार्ड 13, 14 और 15 में काफी सालों से निवासरत है, और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है। उक्त वार्डवासियों की स्थिति काफी दयनीय है। इन लोगों द्वारा आवासीय पट्टे की मांग काफी समय से कर रहे है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा मांगो पर अमल न कर पट्टा नहीं दिया गया है। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग किये है कि शीघ्र ही आबादी पट्टा वितरण किया जाये। जिससे की भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button