
धरमजयगढ़ विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर चोरी करते दो चोर को बिजली कर्मियों ने पकड़ा…. दोनों को किया पुलिस के हवाले
असलम खान धरमजयगढ़ 23 अक्टूबर :- बीती रात धरमजयगढ़ विद्युत विभाग सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर क्वायल की चोरी करते दो चोर बिजली कर्मियों के हत्थे चढ़े।बताया जा रहा है सब स्टेशन में पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी है फिलहाल पुलिस विद्युत कर्मियों द्वारा पकड़े गए चोरों को कस्टडी में लेकर आगे की कार्यवाई कर रही है।
खबर है के ,चोर पांच की तादाद में थे, और चोरी के दौरान दो चोर बिजली स्टेशन में घुसे हुए थे।वहीं तीन अन्य चोर बाहर खड़े थे, अंदर से बिजली ट्रांसफार्मर को बाहर लाकर ठिकाने लगा रहे थे, बताया जा रहा है उसी दौरान रात करीब 2 से 3 बजे के बीच ड्यूटी में तैनात बिजली कर्मियों को चोरी होने की भनक लग गई,और वे उठ खड़े हुए। इतने में बिजली कर्मियों को उठते जान चोर ट्रांसफार्मर छोड़ मोटरसायकल से भागने लगे।

बताया जा रहा है करीब 1 किलोमीटर दूर बिजली कर्मियों द्वारा बाइक से दौड़ाकर दो चोर को पकड़ लिया गया।वहीं तीन अन्य चोर जो बाहर खड़े थे वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन विद्युत कर्मियों द्वारा पकड़े गए चोरों की अच्छी खातिर दारी करने के बाद उन्हें धरमजयगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों चोर कोरबा जिले के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं,जिसमे से एक का नाम सोनू गोंड़ और दूसरे का नाम मनोज खूंटे बताया जा रहा है। फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा चोरी में उपयोग दो मोटरसायकल और पाना, पेचकस,पलास कटर और थैला आदि जब्त कर,चोरों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर आगे की कार्यवाई कर रही है।
विद्युत विभाग में तैनात कर्मियों की माने तो पूर्व में भी ट्रांसफार्मर व अन्य सामानों की चोरी सब स्टेशन में हो चुकी है, जिसके मद्देनजर अज्ञात चोरों को दबोचने बिजली कर्मचारी काफी दिनों से चौकन्ने थे।यह वजह है की आज मुस्तैदी से उन्होंने चोरों को पकड़ लिया।बहरहाल स्थानीय पुलिस को रात्रि गश्त पर ध्यान देने की जरूरत है।क्योंकि जिस तरह से नगर में एक के बाद दीगर चोरी की वारदातें हो रही हैं,उससे तो यही मालूम होता है की,चोरों बदमाशों के दिल में खाकी का कोई डर नहीं है?!